दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर समापन समारोह में झलका देश प्रेम दीपेन्द्र सिंह
पिपराइच/कोआपरेटिव इंटर कालेज पिपराइच के मैदान में आयोजित दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शनिवार को समापन हुआ ।
इस अवसर पर बच्चों नें कैंप फायर,टेंट निर्माण, विना बर्तन भोजन बनाना आदि का रोमांच प्रर्दशन किया गया ।अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियों, मनभावन गीत संगीत आदि पर विशेष तालियां बजाकर स्वागत किया गया ।
शिविर समापन के पूर्व निर्णायक मंडल के राजेश चौधरी,तेज प्रताप सिंह ब्राईट कुमार आदि के संस्तुति पर संयोजक विद्यालय कोआपरेटिव इंटर कालेज पिपराइच व भटहट के सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्रों का चयन किया गया ।
विद्यालय के प्रवंधक दीपेंद्र बहादुर सिंह , प्रधानाचार्य मेजर कृपा शंकर सिंह,पटेल स्मारक के प्रधानाचार्य डा.अजय कुमार पाण्डेय ने शिविर के प्रतिभागियों के कला प्रदर्शन को सराहते हुए बधाई दी ।
तथा सबको सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सुभाष तिवारी, दिनेश चन्द्र, अभय कुमार
निरंजन मौर्य, डा.रमेश कुमार सिंह, केशव प्रताप सिंह,अनील सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप पाण्डेय, अभिनव कुमार आदि मौजूद रहे ।