उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण,
फरेंदा ,महराजगंज
विधानसभा चुनाव की हलचल प्रारंभ हो गई है चुनाव आयुक्त के निर्देश पर एसडीएम फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने संयुक्त रूप से सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण किया फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में 22 मतदान केंद्रों को वर्तमान में संवेदनशील घोषित किया गया है इन मतदान केंद्रों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी इन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल के अतिरिक्त वेबकास्टिंग व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की जाएगी ।अराजक तत्वों के विरुद्ध एन एस ए, गैंगस्टर, गुंडा 110g के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी जिन व्यक्तियों ने 107 /116 सी आर पी सी में नोटिस जारी होने के बावजूद अपनी जमानत नहीं कराई है उनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी किए जा रहे हैं ।पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके उनको पाबंद कराया जाएगा। सर्किल फरेंदा में दो दर्जन के करीब लोगों को चिन्हित किया गया है जिनको जिला बदर कराने की कार्यवाही प्रचलित है जो व्यक्ति चुनाव में किसी तरह या चुनाव से पूर्व किसी तरह के षड्यंत्र कारी व अपराधिक तत्वों में लिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करके संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।