उपजिलाधिकारी ने नवीन मतदाता बनने के प्रति किया जागरूक
बृजमनगंज-महराजगंज।
विकास खंड बृजमनगंज के रमानाथ उमाशंकर इंटर कालेज फुलमनहा व महात्मा गांधी इंटर कालेज बृजमनगंज में शनिवार को नवीन मतदाता बनाने व इसके प्रति जागरूक करने की मंशा से उपजिलाधिकारी फरेन्दा दिनेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं के साथ बैठक करते हुए उन्हें इसकी प्रति जागरुक किया गया। उपजिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हो हमारे देश के बेहतर नेतृत्व के लिए मतदान में भाग लेना अतिआवश्यक है। नवीन मतदाता के रुप में जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गयी है वह सभी लोग अपना पंजीकरण करवा ले और यदि किसी के मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि हो तो उसे सुधार करा ले। इस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं में फार्म 6 का वितरण किया गया।
इस दौरान नायाब तहसीलदार रवि यादव ब छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि नवीन मतदाता के रुप में पंजीकरण अवश्य करवाये। मतदाता पहचान पत्र फोटो, नाम, या पता में कोई त्रुटि हो तो उसका सुधार करव लें। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य तेजप्रताप सिंह फुलमनहां, प्रधानाचार्य डा. रामावतार बृजमनगंज, बृजेंद्र पाण्डेय, राजेश चंद्र, हरनाम सिंह, रविंद्र विश्वकर्मा, अंकुश परिहार, अशोक चौधरी, पार्वती, परशुराम, नरसिंह के अलावा हल्का लेखपाल विशवनाथ गुप्ता, शिक्षक/ शिक्षिकाएं एंव छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।