डिप्टी सीएम ने विपक्षीयो पर साधा निशाना ,
पिछली सरकारों में गुंडे-मवालियों का राज था। इसलिए प्रदेश में कट्टा-तमंचा का उद्योग फल-फूल रहा था।
अड्डा बजार महराजगंज, आज जनपद में . उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने महात्मा बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज में परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उपमुख्यमंत्री का जनपद आगमन अपराह्न लगभग 1:00 बजे हुआ। सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उपमुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं आपसे कहने आया हूँ कि अड्डा बाजार से अराजकता का अड्डा समाप्त कर अच्छे लोगों का अड्डा जमाना है और मैं देख रहा हूँ कि यहां के लोग मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में नया इंकलाब करने को खड़े हैं।इसी कड़ी में भाजपा सरकार द्वारा महराजगंज के लिए 11:5 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जा रहा है। पहले जनपद में 2 से 3 घंटे बिजली रहती थी आज 18-22 घण्टे बिजली मिल रही है। पहले बिजली कनेक्शन के लिए ए.ई. और जे.ई. के सामने लाइन लगानी पड़ती थी, जबकि आज ए.ई. और जे.ई. लाइन लगाते हैं। योगी की सरकार आने के बाद प्रदेश भयमुक्त हुआ है। पहले शाम 5:00 बजे के बाद बहु-बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल था, क्योंकि अपराधियों और माफियाओं के बोल-बाला था। लेकिन योगी सरकार आने के बाद ये लोग या तो जेल में हैं, प्रदेश छोड़कर चले गए हैं या फिर वहाँ चले गए हैं, जहाँ से आना संभव नहीं है। पिछली सरकारों में इसी वजह से कोई प्रदेश में निवेश नहीं करता था। आज भाजपा सरकार में लाखों करोड़ का निवेश आ रहा है,उन्होंने प्रधानमंत्री के गोरखपुर आगमन की चर्चा करते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी ने गोरखपुर में दस हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमें एम्स शामिल है, जिसके शुरू होने से पूर्वांचल के लोगों के लिए अच्छा इलाज कुछ किलोमीटर की दूरी पर उपलब्ध होगा और फर्टिलाइजर कारखाने के शुरू होने से किसानों को तो लाभ होगा ही रोजगार भी पैदा होगा। हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के सभी जनपदों को मेडिकल कॉलेज युक्त करना है और इसे शीघ्र प्राप्त कर लिया जाएगा।
उन्होंने विपक्ष की सरकारों पर माफियाओं को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारों में गुंडे-मवालियों का राज था। इसलिए प्रदेश में कट्टा-तमंचा का उद्योग फल-फूल रहा था। भाजपा सरकार में मोदी जी के प्रयासों से असॉल्ट राइफलों के कारखाने खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में हमारी बहु-बेटियों के लिए नित्यक्रिया के लिए भी सूर्यदेव पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। इस कार्य को भी मोदी जी ने किया। उन्होंने हर घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, बिजली कनेक्शन, किसानों को सम्मान निधि आदि मुफ्त में देकर साबित किया कि मोदी है तो, मुमकिन है।
उन्होंने कहा कि जब मोदी-योगी सरकार कोरोना से जंग लड़ रहे थे तो विपक्षी नेता ट्वीट-ट्वीट खेल रहे थे। मोदी जी विदेशों से वैक्सीन लाने के साथ-साथ स्वदवशी वैक्सीन के निर्माण के प्रयासों में लगे थे और विपक्षी ट्वीट करने में व्यस्त थे। योगी जी ने अपने पिता के अंतिम दर्शनों के बजाय , जनता की सेवा को प्राथमिकता दी। स्वयं को कोरोना होने बावजूद कोरोना के विरुद्ध अभियान का नेतृत्व करते रहे। एक तरफ मोदीजी-योगीजी जनता की सेवा में लगे थे, तो दूसरी ओर विपक्षी इन्हें हटाने के षड्यंत्र में लगे थे।उन्होंने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि विपक्षी आजकल मौसमी रामभक्त बन गए हैं। लेकिन अबतक रामलला का दर्शन करने नहीं गए हैं, क्योंकि उन्हें साम्प्रदायिक का ठप्पा लगने से डर लगता है। लेकिन ये योगी सरकार है, जो उन कांवड़ियों पर फूल बरसवा रही है, जिनपर पिछली सरकारों में पत्थर बरसाए जाते थे। विपक्षी सरकारें सिर्फ अपना विकास और तुष्टिकरण कर रही थीं। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास पर ध्यान दे रही है।योगी सरकार ने फ्री राशन योजना में राशन की मात्रा को डबल कर दिया। हमने सबके लिए कार्य किया एक ओर सवर्ण गरीबों को आरक्षण किया, तो दूसरी तरफ सर्वाधिक अनुसूचित जाति के विधायक और सांसद हमारी पार्टी में हैं। उन्होंने अंत में लोगों से अपील की कि वोट की शक्ति पर जातिवाद, सम्प्रदायवाद और क्षेत्रवाद का जहर न हावी होने दें।अंत मे प्राक्कलन समिति के सभापति और मा. विधायक पनियरा श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए सभा के समापन की घोषणा की।कार्यक्रम में मा. विधायक सदर श्री जयमंगल कन्नौजिया, मा. विधायक फरेंदा श्री बजरंग बहादुर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल जायसवाल समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे