स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन,

बृजमनगंज महराजगंज।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज पर बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग को शासन तक पहुंचाने के लिए अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे। तथा अपनी मांगों का ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार दुबे को सौंपा।
(1) मांग समस्त संविदा कर्मचारियों को समायोजन कर नियमित किया जाए।
(2) समान पद पर समान वेतन दिया जाए।
(3)सातवां वेतन आयोग का लाभ जैसे महंगाई भत्ता व अन्य लाभ प्रदान किया जाए।
(4) रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण किया जाए ।
(5) आउट सोर्स प्रक्रिया को समाप्त किया जाए ।
(6) बीमा पॉलिसी किसी भी कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को एक संतोषजनक आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जाए निशुल्क इलाज प्राप्त हो सके।
(7) सातवां स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ समुदाय के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा बहुओं को एक नियत मानदेय निर्धारित किया जाए जिससे उनके भी परिवार का भरण पोषण सुगमता से हो सके।
इस दौरान बीपीएम गणेश सिंह, बीसीपीएम विनोद कुमार, अनवर अली, चन्द्र प्रकाश चौधरी, तुलसी, सीमा, सन्ध्या, शीबा, निशा, अनिता,ज्योति, कविता गुप्ता, विनीता, मंजू, पवन,नीलम,कंचन, प्रीति, महबूब, एकरार, मंजय, संजय, शाइस्ता इजहार, समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मी धरने में शामिल रहे।