उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र, तानाशाही तरीके से हो रहा संचालित:- डॉ सी पी गुप्ता
गोरखपुर। गोरखपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में वैश्य समाज के लोगो के ऊपर हो रहे अत्याचार और व्यापारियों की हत्याओं के साथ साथ लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हो रहे अत्याचार को देखते हुए और उनके सुख दुख में सम्मिलित होने के लिए जाने वाले नेताओं को सरकार द्वारा जबरदस्ती रुकवाने और गिरफ्तार करवाने की हरकतों से छुब्ध होकर समाजवादी पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि
लोकतंत्र सरकार की एक प्रणाली है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अभिव्यक्त करने की आजादी होती है लेकिन जब लोकतंत्र तानाशाही तरीके से संचालित होने लगता है तो जनमानस की कोई कद्र नहीं होती और नहीं बोलने और सुनने की आजादी होती है। आज कुछ ऐसी स्थिति उत्तर प्रदेश की है जहां आए दिन हत्याएं हो रही हैं और हत्यारा बेफिक्र होकर घूम रहा है कुछ हत्यारों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन निष्क्रिय बनी हुई है और तो और जब जनता विरोध करती है तो पुलिस प्रशासन द्वारा जनता के ऊपर लाठियां बरसाई जाती है। अब प्रश्न यह है की जनता आजाद भारत में लोकतांत्रिक तरीके से भी अपनी नाराजगी एवं अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन नहीं कर सकता। गुलाम भारत में अंग्रेजों की सरकार ने जलियांवाला बाग कांड किया था आज आजाद भारत में दूसरा जलियांवाला बाग जैसी घटना किया गया आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में अन्नदाता किसानों के ऊपर जिस तरीके से मंत्री के बेटे ने गाड़ी से कुचल कर किसानों को मृत्यु के घाट उतारा है यह लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना है उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी मृत्यु परिवार से मिलने वह शोक संवेदना व्यक्त करने लखीमपुर खीरी जा रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से फोर्स लगाकर माननीय अखिलेश यादव जी को गिरफ्तार किया यह निंदनीय घटना है। देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जी से निवेदन है कि उक्त घटना को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं और अत्याचारों पर अंकुश लगाएं क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार उक्त घटनाओं को रोकने में असफल है।