उप डाकघर को नगर में स्थानांतरित किए जाने की मांग
सिसवा बाजार/अस्थानीय उप डाकघर को नगर से दूर स्थानांतरण किए जाने को लेकर व्यापारियों, अभिकर्ताओं में रोष है। इसको लेकर नगरवासियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को पत्र लिखकर उप डाकघर को नगर में स्थानांतरित कराए जाने की मांग की है।
नगर के रामनारायण जायसवाल, दीपनारायण, घनश्याम, मनोज कुमार आदि ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को भेजे गए पत्र में कहा है कि प्रवर अधीक्षक डाकघर के आदेश के अनुपालन में डाकघर को नगर से दूर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके लिए जो मकान चिन्हित किया गया है, वो सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं है। उक्त जगह पर डाकघर स्थानांतरित किए जाने से नगरवासियों, खाताधारकों को नगर से दूर जाना पड़ेगा। जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उक्त लोगों ने पत्र के जरिए उप डाकघर को नगर के बीचोबीच किसी अन्य मकान में स्थानांतरित कराए जाने की मांग की है।