उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
न्याय पंचायत रजापुर के गांवों को नवसृजित ब्लाक चौक में न शामिल किये जाने की मांग

जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों ने डीएम के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मीपुर/महराजगंज लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के रजापुर के ग्राम पंचायत रजापुर रघुनाथपुर मठिया इदु ख़ालिकगढ़ गौहरपुर रानीपुर भोतहा मानिकतलाव भगवानपुर को चौक में नवसृजित ब्लाक में शामिल होने की विश्वास सूत्रों से ग्राम प्रधानों को जानकारी मिली।इस सम्बंध जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र साहनी की अगुवाई में रजापुर न्याय पंचायत के ग्राम प्रधान डीएम के नाम बीडीओ को ज्ञापन शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय जाकर सौंपा है।