आगामी 5जुलाई से केएमसी मेडिकल कालेज में प्रसव होगा अब निःशुल्क

केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में अब प्रसव निःशुल्क होगा ,प्रसव चाहे सामान्य हो या ऑपरेशन द्वारा हो सभी प्रकार के प्रसव जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत पाँच जुलाई २०२३ से निःशुल्क किए जाएँगे ।यह सूचना अस्पताल के सी ई ओ डा एस एम रफ़ीक ने दिया ।उन्होंने यह भी बताया की पाँच जुलाई को केएमसी मेडिकल कालेज में जननी सुरक्षा योजना का शुभारंभ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व ज़िलाधिकारी ,मुख्यचिकित्सा अधिकारी के गरिमामई उपस्थिति में किया जाएगा ।इस योजना के अंतर्गत उस दिन प्रतिभाग करने वाले महिलाओं को जननी सुरक्षा कार्ड भी दिया जाएगा साथ ही स्त्री एव प्रसूति रोग विभाग में सभी महिलाओं का निःशुल्क जाँच व उपचार भी किया जाएगा ।इस योजना के अंतर्गत प्रसव के अतिरिक्त बाँझपन ,बच्चेदानी,स्तन गाठ,नसबंदी ,का आपरेशन व गर्भवती महिलाओं का रूटीन चेकअप आदि उच्चस्तरीय सुविधाओं के साथ निःशुल्क किया जाएगा ।उन्होंने ने जनपद महराजगंज के समस्त महिलाओं को शुभारंभ के अवसर पर आमंत्रित भी किया है जिससे उन्हें चिकित्सा सुविधाओं हेतु जननी सुरक्षा कार्ड के साथ स्मृतिचिन्ह भी दिया जा सके ।