ब्रेकिंग
प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना के नाम पर दीक्षांत समारोह में मिलेगा गोल्ड मेडलसमाज को साक्षर बनाए – सि0 जगरानीतीन जुआ खेल रहे नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ कर परिजनों को सौंपा।सोनपति पीजी कॉलेज की छात्रा शिवांगी को मिलेगा गोल्ड मेडल एम ए राजनीति विज्ञान में सर्वाधिक अंक किया प्राप्तआम आदमी पार्टी कृषि विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शनपुनः उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य बनाये गये अमित अंजन।सिसवा के महाराज गणपति देव की की हुई प्राण प्रतिष्ठा व नयन दर्शनबालीबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग मे चौक व बालिका मे मरियम इंटर कालेज अव्वलसिसवा में गणेश प्रतिमा की हुई स्थापना नेत्र दर्शन के उपरांत कार्यक्रम आयोजित*बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवसबृजमनगंज: रेलवे स्टेशन व सीएचसी की मूलभूत सुविधाओं को लेकर वित्त राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन।शराबी पति के विरुद्ध पत्नी ने दिया तहरीरजिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा के जन्मदिन पर बधाईयों की लगी तांताशिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक- राम प्रसादखुले में बिक रहा पंच प्रशासन मौन

उत्तरप्रदेशगोरखपुर

लोवर पीसीएस में दीपिका ने लहराया परचम

मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर हुआ चयन।

गोरखपुर। अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है अगर आप में हुनर है दुनिया में अच्छे मुकाम हासिल करने की तो फिर दुनिया की कोई भी ताकत आपको आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती है। जी हां हम बात कर रहे हैं गोरखपुर जनपद के ही सिकरीगंज क्षेत्र के ग्राम बुधनापार निवासी उमाशंकर दूबे की पुत्री दीपिका दूबे की जिन्होंने
उ० प्र०अवर अधीनस्थ (लोअर पीसीएस) की परीक्षा पास कर समूचे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। दीपिका का चयन मार्केंटिंग इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। बता दें कि बचपन से ही पढ़ने में अव्वल रहने वाली दीपिका की स्कूली शिक्षा की बात करें तो इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई इन्होंने सिकरीगंज से की है जबकि बीएससी सेन्टरड्यूज से और एमएससी गोरखपुर विश्वविद्यालय से करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने प्रयागराज का रुख किया जहां तैयारी के बाद वर्ष 2016 में दीपिका का चयन सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था। जबकि 69 हजार शिक्षक भर्ती में इनका चयन सहायक शिक्षक के तौर पर हो गया तो इन्होंने पुलिस की नौकरी को दरकिनार कर शिक्षक की नौकरी को ज्वाइन कर लिया और वर्तमान समय में दीपिका की तैनाती जनपद कौशाम्बी में सहायक शिक्षक के तौर पर है। वहीं कुछ दिन पहले आये लोअर पीसीएस की परीक्षा के परिणाम में इनका चयन मार्केंटिंग इंस्पेक्टर के पद पर हो गया। गांव में पली बढ़ी होनहार इस बिटिया के बेमिसाल उपलब्धि पर इनके घर परिवार के लोगों के साथ ही क्षेत्र के तमाम लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!