उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
क्षेत्र बटवारा विवाद को लेकर किया जानलेवा हमला,
Ndtv24
महराजगंज पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समरधीरा चौराहा पर शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे 2 किन्नरों में भीषण मारपीट हुई जिसमें एक किन्नर ने धारदार हथियार से दूसरे किन्नर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे व प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सत्येंद्र कुमार राय मय पुलिसबल के मौके पर पहुंचे। तथा स्थित को नियंत्रण कर सामान्य किया। घायल किन्नर नंदनी को बनकटी स्थित सीएचसी में दाखिल कराया गया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने आरोपी किन्नर रजनी की गिरफ्तारी व विधिक कार्यवाही हेतु एसएचओ पुरंदरपुर को निर्देशित किया है।