रोहिन नदी में उतराता मिला अधेड़ का शव,नौतनवा थाने में दर्ज था गुमशुदगी की रिपोर्ट
पुरंदरपुर महराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख़ालिक़गढ के टोला सोनराडीह के पास रोहिन नदी में एक शव उतराता देखा गया। जिसको स्थानीय लोगों ने नदी के किनारे लाये। ग्रामीणों की सूचना पर पुरंदरपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक मृतक रामसमुझ साहनी पुत्र जोखन उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी गाँव धोतिहवा टोला भठवा कजरी थाना नौतनवा जनपद महराजगंज दिनाँक 29 जून दिन बुधवार को रोपाई के लिए खेत देखने गए थे। देर शाम तकरीबन 6 बजे तक घर नही पहुँचे। तब परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया। जब रामसमुझ का कोई पता नही चला तो अगले दिन गुरुवार को करीब 2 बजे नौतनवा थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी दर्ज कराने के 27 घंटे बाद ख़ालिक़गढ़ के टोला सोनराडीह के पास रोहिन नदी में शव उतराता हुआ मिला।ग्रामीणों ने तुरंत पुरंदरपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सतेंद्र कुमार राय, उपनिरीक्षक विवेक सिंह, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप, कांस्टेबल राहुल गुप्ता, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल हरि प्रताप यादव, कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल जुगुल तिवारी, कांस्टेबल सूरज मौर्य, पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर का कहना है। कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।