संदिग्ध परिस्थितियों में घर में कुंडी पर लटकता मिला युवक का शव
घुघली।महराजगंज:
घूघली थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड नं0 दो में 20वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे कुंडी पे फंदे के सहारे लटकती लाश मिली है।सूचना पर पहुँची पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
नगर पंचायत के वार्ड नं0 दो निवासी गोविंद पुत्र राजू की लाश उसी के कमरे में कुंडी में साड़ी के फंदे के सहारे लटकती लाश मिली है।मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वह गाँव में गया था तथा मृतक की पत्नी गाय के लिए चारा लेने गयी थी।वापस लौटी तो कमरा अंदर से बंद था जब उसने फाटक खुलवाने का प्रसास किया तो कोई उत्तर न पाकर किसी अनहोनी की आशंका से उसने शोर मचाना शुरु किया शोर सुन अगल बगल लोगों ने फाटक तोड़ उसे फंदे से नीचे उतारा तथा आनन फानन में अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस छानबीन में लगी है।