उत्तरप्रदेशक्राइममहाराजगंज
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला फंदे से लटकता हुआ युवक का शव।
कोठीभार
आज शाम को कोठीभार थानांतर्गत सिसवा सोनबरसा नहर के निकट एक मकान में फंदे से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला ।जिसकी पहचान राजन भास्कर (30वर्ष)पुत्र रामाश्रय निवासी मुंडेरा उपाध्याय थाना हाटा जिला कुशीनगर मृतक सिसवा कस्बे में स्थित HDFC बैंक में सेल्स ऑफिसर पद पर कार्यरत थे।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया से यह मामला आत्म हत्या का लग रहा है।लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा ।है