तीन दिनों से गायब व्यक्ति का शव बरामद

नौतनवा महराजगंज : नौतनवा थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर निवासी जयनारायण गौड़ (50) का शव मंगलवार की सुबह नौतनवा बाईपास पर स्थित गैस गोदाम के सामने पुलिया के पास मिला। यह व्यक्ति पिछले तीन दिनों से लपता था और इनकी तलाश की जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि वह पुलिया से नीचे गिर गया होगा। मृतक के पुत्र किशन गौड़ का कहना है कि उसके पिता बीते तीन दिनों से घर से गायब थे। उनकी तलाश लगातार की जा रही थी। अचानक मंगलवार की सुबह नौतनवा बाईपास पर स्थित गैस गोदाम के सामने की पुलिया में एक शव की सूचना मिली। वहां पहुंचकर शव का पहचान किया गया तो पिता का शव निकला। पुलिया के नीचे शव मिलने की सूचना पर लोगों की काफी भीड़ भी जुट गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह मयफोर्स पहुंच शव को बाहर निकलवाया। इस संबंध में इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही कारण का पता लगाया जा सकता है।