गोरखपुर: महिला की फंदे से लटकती मिली लाश,पति हिरासत में

भाई ने कहा मेरी बहन की हत्या हुई है, दो साल पहले हुई थी शादी
धर्मेंद्र कुशवाहा
गोरखपुर। महिला की उसके ससुसाल वालों ने हत्या कर दी। घटना गोरखनाथ इलाके के सुमेर सागर की है। सुमेर सागर के रहने वाले मक्खन गुप्ता की छोटी बहू ज्योति गुप्ता (27) की शुक्रवार की शाम घर में फंदे से लटकती हुई लाश मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी हो गई है।
पुलिस पति को हिरासत में
लेकर साथ थाने ले गई। हालांकि, वहीं, महिला के भाई गोलू ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है, शादी के 6 महीने बाद से ही ससुराल वाले उसकी बहन से मारपीट और प्रताड़ित करते थे। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
ज्योति का मायका फर्टिलाइजर में है। उसकी शादी जनवरी 2020 में ही हुई थी। मक्खन गुप्ता के तीन बेटे पप्पू गुप्ता, राजन गुप्ता और मनोज गुप्ता थे तीनों की शादी हो चुकी है।
मनोज परिवार में सबसे छोटा है। पप्पू गुप्ता काफी दिनों से पीलिया की बीमारी से जूझ रहे थे। की अभी 20 दिन पहले उनकी मौत
वहीं, राजन गुप्ता मोहरीपुर में जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं।
जबकि मनोज गुप्ता सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज में प्राइवेट शिक्षक
हालांकि, महिला के पति मनोज गुप्ता ने पुलिस को बताया, शुक्रवार की शाम मनोज कॉलेज से घर लौटे तो घर वालों ने बताया कि पत्नी ज्योति खाना खाकर कमरे में सो रही है। मनोज ने काफी देर रहते थे। तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
इसके बाद परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा खुला तो ज्योति कमरे में पंखे से लटकी हुई थी। परिवार वालों ने ही उसकी लाश नीचे उतारी।
पुलिस के मुताबिक, ज्योति ने दुपट्टे से फंदा लगाया था। फिलहाल मनोज और ज्योति के कोई संतान नहीं थे। महिला के भाई गोलू ने बताया, अक्सर ज्योति का पति मनोज और ससुराल वाले उससे विवाद और मारपीट करते थे।
ज्योति की बुआ की बेटी की शादी भी मनोज के भाई राजन से हुई है। मायके वालों ने कई बार बातचीत की, लेकिन फिर भी सुसराल के लोग उसे मारते पीटते
केस दर्ज कर करेंगे कार्रवाई इंस्पेक्टर गोरखनाथ दुर्गेश सिंह ने बताया, महिला की लाश कमरे में फंदे से लटकती हुई मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मायके वालों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। मायके की तरफ से तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।