दीक्षारंभ समारोह का चौथा दिन पाठ्यक्रम की संरचना व्यवसायिक कार्यक्रम और पुरातन गतिविधियों पर चर्चा

महाराजगंज l जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज में चल पांच दिवसीय दीक्षारंभ समारोह के चौथे दिन का कार्यक्रम पूरी तरह से पाठ्यक्रम की संरचना परीक्षा प्रणाली व्यवसायिक कार्यक्रम प्रशासनिक कार्य एवं अतिरिक्त पाठ्यक्रम की गतिविधियों सहित पुरातन छात्रों के गतिविधियों और व्यवसायिक विकास पर विद्यार्थियों को विशेषज्ञों ने विस्तार से ज्ञान वर्धन कराया।

आज के कार्यक्रम के संयोजक बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धर्मवीर अध्यक्षता में संपन्न संगोष्ठी में विचार मंथन किया गयाl श्री धर्मवीर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत लागू किए गए परीक्षा नीति के क्रेडिट स्कोर बैक पेपर प्रणाली और कक्षाओं नयन इत्यादि से रूबरू होना होगा l नैक के संयोजक गोपाल सिंह ने विद्यार्थियों को उनके आकादमिक जीवन के संभावित व्यवसायिक कोर्स जैसे अध्यापन कोर्स चिकित्सीय कोर्स क्रीडा कोर्स इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने पाठ्यक्रम की संरचना अनिवार्य वैकल्पिक विषयों का मेजर और माइनर विषयों के साथ-साथ सभी विषयों के विद्यार्थियों के व्यक्तिगत व्यवसायिक विकास के लिए संचालित मूल्य वर्धित पाठ्यक्रमों की चर्चा की। कार्यक्रम का विषय-प्रवर्तन असिस्टेंट प्रोफेसर अशोक कुमार ने किया और अध्ययन अध्यापन की प्रक्रिया के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं जैसे एनएसएस एनसीसी क्रीडा भाषण प्रतियोगिता वाद-विवाद निबंध लेखन कला इत्यादि पर विस्तार से बताया । सिद्धार्थ नाथ शुक्ला ने पुरातन छात्रों के मीटिंग और उनसे होने वाले लाभों की चर्चा की तथा पुरातन छात्र परिषद के सदस्य बनने के लिए सभी को प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर अखिल कुमार राय ने किया और दीक्षारंभ के उद्देश्यों को रेखांकित किया । इस दौरान वकील श्रीवास्तव सोनी राज डॉक्टर शेषनाथ सच्चिदानंद पटेल बड़े गौतम सुशील कुमार जितेंद्र कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।