उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
भोजन को लेकर मारपीट के दौरान बेटी का पिता लहूलुहान
लक्ष्मीपुर/महराजगंज लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा हो जाने व भोजन को लेकर धक्का मुक्की होने लगी।अचानक मारपीट हो गयी।जिसमें हथियागढ़ विनोद पुत्र चिनकान अपनी पुत्री सोनी के विवाह सम्पन्न होने के बाद भोजन लेने गये थे।जहां मारपीट में सर फट गया।पीड़ित विनोद ने भोजन परोसने वाले पर मारने का आरोप लगाया।पीड़ित विनोद अपनी व्यथा पुलिस चौकी लक्ष्मीपुर में सूचना दी।घायल का इलाज लक्ष्मीपुर में निजी अस्पताल में कराया गया।