राज गैस सर्विस परतावल के तरफ से ग्राहक सेवा पखवाडा का हुआ आयोजन,

1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक निर्धारित की गई तारीख
परतावल
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देश पर 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ग्राहक संबंध सेवा पखवाडा संबंधित कैंप का आयोजन राज गैस सर्विस परतावल के द्वारा किया गया है । इसमें ग्राहकों को तमाम तरह की एक से बढ़कर एक सुविधाएं दी जाएंगी। ग्राहक अब कोई भी पुराना गैस चूल्हा बदलकर नया ग्लास टॉप चूल्हा लेने पर आकर्षक छूट भी दिया जा रहा है । वहीं ग्राहकों के लिए एच0पी0 कारपोरेशन ने सिर्फ आधार कार्ड लाकर ग्राहकों को जो भी लाभ चाहिए मिल सकता है साथ में अब ग्राहक तुरंत बुकिंग करके तत्काल डिलीवरी ले सकता है । इसके अलावा राज गैस ने अच्छी क्वालिटी के अन्य सामान भी छूट के साथ आकर्षक कीमत पर देने का घोषणा किया है। जिनको भी कनेक्शन चाहिए वह तुरंत नया कनेक्शन ले सकते हैं इसके लिए समय नहीं लगेगा । अब ग्राहकों के पास पुराना कनेक्शन है तो दूसरा सिलेंडर भी तत्काल ले सकते हैं इसकी जानकारी प्रोपराइटर राजनारायण ने दी।