जनता के लिए बुरे सपने की तरह है वर्तमान सरकार :-कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह,
नौतनवा महराजगंज विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत समरधीरा में बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने दर्जनों गांव का दौरा किया। सपा नेता व पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने दर्जनों गांवों का दौरा कर समाजवादी पार्टी के जनकल्याण नीतियों को बताया ग्राम पंचायत समरधीरा के टोला पकड़डीहा में ग्रामीणों से मिले उनके हर दुख-सुख को समझा हर संभव मदद का भरोसा दिया। और समाजवादी पार्टी की सरकार के कामों को जन कल्याणकारी बताया उन्होंने बीजेपी सरकार के नाकामियों को बताया और केंद्र व प्रदेश सरकार मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, रोक पाने में विफल है। लोगों हर माह 1000 रुपये गैस के लिए पहले से बचाना पड़ रहा हैं। मोबाइल रिचार्ज के लिए युवाओं को सोचना पड़ रहा है। भाजपा सरकार म् सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी हैं। इस दौरान सपा नेता व पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, ग्राम प्रधान एकमा तेजेंद्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह, जिला पंचायत प्रत्याशी शौकत अली, जितेंद्र शाही, पिंटू जयसवाल, सहेंद्र यादव, मानिक तालाब प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान मठिया ईदू राम प्रकाश यादव, वीरेंद्र यादव, समेत दर्जनों ग्रामीण आदि मौजूद रहे।