बाल दिवस पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

लक्ष्मण सिंह,अगया चौक,कप्तानगंज।
विकास खण्ड -कप्तानगंज के पटखौली में स्थित स्पैरो वर्ल्ड स्कूल में बाल सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक कर्मजीत सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे समाज के भविष्य हैं और उनमें छुपी ऊर्जा और दृढ़ संकल्प से ही हमारा देश और समाज उन्नति की ऊँचाइयों को छू
सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.वर्षा सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य कृष्णमुरारी मिश्रा , सोनम सिंह, अभय तिवारी, कुलदीप मिश्रा, मोनू सिंह, रजनीश श्रीवास्तव, नम्रता त्रिपाठी, अनुराधा गौतम, शत्रुध्न कुमार, अभिषेक मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।