अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले अपराधियों को कलवारी पुलिस नें एस ओ जी व सर्विलांस की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही मे पकड़ कर भेजा जेल
संजय सिंह बस्ती। थाना कलवारी पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले कुल आठ लोगो को पकडकर जेल भेज दिया है,पकड़े गए अभियुक्त मंजीत विश्वकर्मा पुत्र रामपलट विश्वकर्मा जिसकी उम्र 29 साल,संजीत विश्वकर्मा पुत्र रामपलट उम्र 24साल,शिवा पटवा पुत्र रामस्वरूप पटवा 25,. निकित चौधरी पुत्र रामभवन चौधरी 25साल,. राशिद खान उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद सईद खान 25, करन जायसवाल पुत्र प्रमोद जायसवाल 19साल, रहमान अली उर्फ बाबा पुत्र सोमन अली 19साल., विशाल कुमार पुत्र स्व0 अगर्दी 22साल को करीब समय सुबह 05.30 बजे थन्हवा मुड़ियारी मोड़ थाना कलवारी से गिरफ्तार कर उनके पास से 10 अदद अवैध असलहा, 10 अदद जिंदा कारतूस असलहा बनाने के उपकरण बरामद करते हुए आर्म्स एक्ट (3/5/25/27)मे मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया
गिरफ्तार 8 अभियुक्तों मे से 5 के आपराधिक इतिहास भी है।
गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद,
प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम उoनिo चन्द्रकांत पाण्डेय, प्रभारी सर्विलांस सेल उoनिo शशिकांत,प्रभारी चौकी गायघाट उ0नि0 राममणि उपाध्याय,उ0नि0 विन्ध्याचल प्रसाद, उ0नि0 शोभा यादव, उ0नि0 लालजी यादव, उ0नि0 गोपाल यादव आदि शामिल रहे