भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को दिया संबोधित ज्ञापन

अशोक सिंह, बांसगांव, गोरखपुर।बांसगांव तहसील मुख्यालय पर आज भाकपा माले की गोरखपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय बांसगांव पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी बांसगांव सिद्धार्थ पाठक को दिया। उन्होंने अपने संबोधित ज्ञापन में 5 मांगों को रखा है। जिसमें मुख्य रूप से मनरेगा के तहत वर्ष में 200 दिन काम और 600रू मजदूरी निर्धारित की जाए।प्रत्येक गाँव मे भूमिहीनों के आवास के लिए कम से कम पांच डिसमिस जमीन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाए। गरीबों के आवास पर बुलडोजर न चलवा कर बल्कि उस जमीन का पट्टा कर दिया जाए। गरीबों को 200 यूनिट बिज़ली बिल माफ कर दिया जाए और वृद्धा, विकलांग व विधवा पेंशन 3000 प्रति महीना कर दिया जाए। धरने मे आस पास के गाँव के किसानों व मजदूरों के घर आए बिज़ली बिल को माफ करने के सम्बध मे भी प्रार्थना पत्र दिया गया। धरना देने वालों मुख्य रूप से राकेश सिंह, प्रभुनाथ सिंह, श्यामचरण,चंद्रिका सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।