मुठभेड़ में गौ तस्कर गिरफ्तार, गाय बैल सहित एक तमंचा बरामद,
गोरखपुर। सोनबरसा पुलिस की सूझबूझ से गोकशी करने ले जा रहे पुलिस मुठभेड़ में एक गौ कस सहित 27 गाय व बैल को किया बरामद घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय भोर में ही सोनबरसा पहुंच गए।चौकी सोनबरसा के सामने मुख्य मार्ग पर मुखबीर खास से मिली सूचना के आधार पर गोकशी के लिए ले जा रही ट्रक रजि0 नम्बर UP45T5141 जो सोनबरसा हाईवे से होते हुए कुशीनगर होकर बिहार को जा रही थी को रोकने के लिए चौरी चौरा पुलिस टीम द्वारा प्रयास करते समय हुई मुठभेड़ मे उक्त ट्रक ने पुलिस टीम के उपर ही ट्रक चढ़ाने की नियत से लेकर भागते हुए दो अन्य सड़क पर खड़ी वाहन बस रजि0 नम्बर UP53GT2480 तथा स्कार्पियों रजि0 नम्बर UP63X2092 मे बैठे लोगों को जान से मारने की नियत से जोरदार ठोकर मार दिया । जिससे स्कार्पियों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । तथा उसमें बैठे लोग बाल-बाल बच गये । इसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ा कर भागने का प्रयास किया कि ट्रक डिवाइडर पर जाकर फँस गई । तभी ट्रक में बैठे ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति दोनों उतर कर सड़क से खेतों में भागने लगे । जिन्हें पुलिस बल द्वारा दौड़ाया गया तो दोनों वदमाश अपने पास लिए तमंचों से पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किये । वदमाशों की फायरिंग से पुलिस बाल-बाल बच गए । कि फायर करते हुए भाग रहे दोनों बदमाशो के फायरिंग में पुलिस वालों ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किए । जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, और वह गिर गया, जिसे मौके पर समय करीब 5 बजेइमरान पुत्र नूर मोहम्मद उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बसौली थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा आरोपी मौके से भाग गया ।
मु0अ0सं0 126/22 धारा 307/427 भादवि थाना चौरी चौरा गोरखपुर मु0अ0सं0 127/22 धारा 307/427 भादवि थाना चौरी चौरा गोरखपुर
मु0अ0स0 128/2022 धारा 307 आईपीसी व 3,5ए, 8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11पशुक्रुरता अधिनियम थाना चौरी चौरा गोरखपुर मु0अ0सं0 129/2022 धारा 3/25/ 27 शस्त्र अधिनियम थाना चौरी चौरा गोरखपुर गिरफ्तार करने वालो में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना चौरी चौरा उ0नि0 मदन मोहन मिश्रा थाना चौरी चौरा हे0का0 कमलेश यादव थाना चौरी चौरा हे0का0 रविशंकर प्रसाद (चालक) थाना चौरी चौरा का प्रदीप कुमार थाना चौरी चौरा
का0 मिथिलेश यादव थाना चौरी चौरा का0 राहुल यादव थाना चौरी चौरा का0 विपिन यादव थाना चौरी चौरा का0 दीपक पटेल थाना चौरी चौरा का0 पीयूष यादव थाना चौरी चौरा का0 संजय कुमार मौर्या थाना चौरी चौरा गोरखपुर सम्लित रहे।