बड़हलगंज बाल महोत्सव 2022 के सौजन्य से सामान्य ज्ञान परीक्षा संपन्न

डॉ सतीश शुक्ला, बड़हलगंज,गोरखपुर। बड़हलगंज क्षेत्र की बाल प्रतिभाओं को शैक्षिक,सांस्कृतिक, खेलकूद तथा विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य कर रहे बड़हलगंज बाल महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा संपन्न हुई।
महोत्सव समिति के संयोजक जयप्रकाश मिश्र एवं अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि ओएमआर शीट आधारित इस सामान्य ज्ञान परीक्षा का केंद्र जेपीएस सेंट्रल एकेडमी मरवट, बड़हलगंज को बनाया गया जिसमें कुल 582 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
उपरोक्त द्वव ने यह भी बताया कि प्रत्येक कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को महोत्सव के समापन पर 26 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत भी किया जाएगा।