बड़ी भारी है आज की रात नगर की सरकार बनाने को मतगणना कल

प्रत्याशियों के बीच कड़वाहट को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
महाराजगंज/नगर निकाय चुनाव में मतदान के पश्चात नगर की सरकार बनाने के लिए शनिवार यानी कल मतगणना का कार्य प्रारंभ है एक तरफ जहां जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत आनंद नगर व नगर पंचायत बृजमनगंज चुनाव संपन्न होने के पश्चात तहसील फरेंदा परिसर में भारी सुरक्षा के बीच मतपेटिका सुरक्षित रखा गया है तथा मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं वही अध्यक्ष पद व सभासद पद के प्रत्याशियों के लिए आज की रात बेचैनी भरी रात साबित होने वाली है।
करवटें बदलते कटने वाली रात से पहले अधिकांश प्रत्याशी तो जीत का दावा कर रहे हैं, पर यह बात सभी जानते हैं कि हर पद के लिए सिर्फ एक के सर ही ताज सजना है, बाकी को हार का मुंह देखना होगा। इस बीच प्रत्याशियों के बीच बढ़ते कड़वाहट को देखते हुए परिणाम के बाद सब कुछ सामान्य रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी फरेंदा मदन मोहन वर्मा ने बताया की फरेंदा तहसील के अंतर्गत दो नगर पंचायत आनंदनगर और बृजमनगंज की मतगणना फरेंदा तहसील परिसर में होगी। दोनों नगर पंचायतों की मतगणना के लिए अलग-अलग टेबल लगाए गए हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कैमरे की नजर में मतगणना कराए जाने की सूचना है। मतगणना स्थल पर सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आसपास की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए भी कैमरे के इंतजाम किए गए हैं। प्रत्याशी के समर्थक मतगणना स्थल से 200 मीटर की दूरी पर रहेंगे और विजय जुलूस नहीं निकालेंगे। अपनी-अपनी जीत का दंभ भरने वाले सभी प्रत्याशियों का मंसूबा कितना सफल होगा कल शनिवार को दोपहर बाद से पता चलना शुरू हो जाएगा फिलहाल सभी प्रत्याशियों के माथे पर तनाव की लकीरें स्पष्ट देखी जा सकती है।