बुनियादी सुविधाओं से वंचित परिषदीय विद्यालय,

शौचालय व पीने योग्य पानी की भी व्यवस्था नहीं
विद्युतीकरण की राह देख रहा परिषदीय विद्यालय
लक्ष्मीपुर महराजगंज परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प करने की मंशा पर विभागीय अफसरों की उदासीनता भारी पड़ने लगी है। हाल यह है कि स्कूल में पढ़ाई तो होती है, लेकिन पानी कहाँ पीने जाये। महराजगंज जिले के विकास खंड लक्ष्मीपुर क्षेत्र का पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर भी एक ऐसा ही विद्यालय है, जहां शौचालय व पीने योग्य पानी की भी व्यवस्था नहीं है। यह विद्यालय अभी तक विद्युतीकरण की राह देख रहा है। शिक्षक एवं विद्यार्थियों के लिए पेयजल के इंतजाम तक नहीं है। यहाँ पानी का टंकी लगा है लेकिन पीने के पानी के लिए कोई दूसरा इंतजाम है। परिसर में एक इंडिया मार्क हैंडपंप तो है।लेकिन खराब पड़ा है जिसका सुधि लेने वाला कोई नही है। अध्यापक तो अपने लिए पानी घर से लेकर आते हैं, लेकिन बच्चे पानी पीने कहाँ जाए ? एक बड़ा सवाल है। विद्यालय एक विशाल पोखरा व मार्ग के किनारे पर स्थित है। परिसर का बाउंड्री न होने से बच्चे मार्ग व पोखरे तक पहुंच जाते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि निश्चित तौर पर विद्यालय बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। मुख्य दिक्कत शौचालय व पीने के पानी का न होना है।
बीएसए हेमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। विद्यालय में संसाधन मुहैया कराया जाएगा। बच्चों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने का इंतजाम किया जाएगा।