ब्रेकिंग
*बांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्श*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा*बंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस*31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण*बघराई में भाजपा के विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन**सभी लोगों को सत्य को आभूषण बनाना चाहिए- आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री*लोनी बॉर्डर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेशबृजमनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक कल।*तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न*ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा- विनय कुमार सिंहभाजपा ने बूथों पर नए मतदाता जोड़ने का चलाया अभियानदिव्यांग बच्चों का तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।पत्रकार के बाबा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहरशिव और विष्णु का तत्व एक हैं कवि चंद्र महाराज

उत्तरप्रदेशमहराजगंज

भ्रष्टाचार इस कद्र बढ़ा 26 लाख खर्च कर बनी महदेवा समरधीरा से पडरहवां-भगवानपुर मार्ग की बिखरीं गिट्टियां

लक्ष्मीपुर /महराजगंज महदेवा-समरधीरा से पडरहवां-भगवानपुर मार्ग का निर्माण तीन माह पहले हुआ था। 26 लाख की लागत से बनी यह सड़क जर्जर होने लगी है। बारिश होते ही गिट्टियां बिखरकर गड्ढे का रूप लेने लगी हैं। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा है। दो वर्ष की मियाद वाली सड़क का छह माह में ही टूटना सरकारी दावे की भी पोल खोल रहा है।नौतनवा तहसील क्षेत्र का पडरहवां-भगवानपुर मार्ग मोहनापुर में गोरखपुर सोनौली एनएच-24 से निकलकर महदेवा चौराहा वाया समरधीरा होते हुए महराजगंज जनपद को जोड़ता है। लगभग पाँच वर्ष से जर्जर हाल में पड़ी 13 किलोमीटर सड़क का लाखो रुपये की लागत से पुनर्निर्माण कराया गया है। लेकिन, बनने के कुछ ही दिन बाद से सड़क से गिट्टियां उखड़ने लगीं। बारिश होते ही गिट्टियां बिखर रही हैं और जगह- जगह गड्ढे बनने लगे हैं। यही हाल रहा तो जल्द ही सड़क फिर पुराने स्वरूप में आ जाएगी।पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों ने दावा किया है कि सड़क की मियाद दो वर्ष है। ऐसे में इतने ही दिन में सड़क टूटने से क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय मानकों की अनदेखी की गई। इसलिए इतनी जल्दी सड़क टूट रही है। ठेकेदार को फिर से सड़क का निर्माण करना चाहिए।
हरैया रघुवीर निवासी उमेश यादव का कहना है कि ग्रामीणों के अथक प्रयास से सड़क तो बन गई, लेकिन इतनी जल्दी टूट रही है यह चिंता का विषय है। इसकी जांच होनी चाहिए और गड़बड़ी करने वाले पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
क्षेत्र के गौहरपुर गांव निवासी जितेंद्र चौधरी का कहना है कि सड़क बनाने में मैटेरियल की कोताही की गई, इसलिए सड़क इतनी जल्दी टूट रही है। जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है।
समरधीरा निवासी अजित कुमार चौधरी का कहना है कि सड़क बनाते बहुत कम रोलर चलाया गया। इसलिए सड़क कितनी जल्दी उखड़ रही है।
अमहवाँ निवासी सुरेश चंद साहनी का कहना है की 50 हजार से अधिक लोगों का आवागमन होता है। इस मार्ग पर पडरहवां-भगवानपुर से आने-जाने वालों के साथ ही समरधीरा, बरगदवा विशुनपुर, रानीपुर, गौहरपुर, ख़ालिकगढ़ आदि गांव के भी लोग इसी मार्ग से नियमित आवागमन करते हैं।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी महराजगंज सचिन कुमार का कहना है. कि सड़क उखड़ रही है, इसकी जानकारी नहीं है। जिम्मेदारों से पता करवाते हैं। ठेकेदार का भुगतान अभी रोका गया है। जल्द ही सड़क को सही करा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!