संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन कर पूर्ण रूप से किया कार्य बहिष्कार,
फरेंदा, महराजगंज
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में प्रदर्शन कर पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान संगठन के कर्मचारियों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए बताया कि पूर्व में 7 सूत्रीय मांगों में से कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी थी लेकिन उन बिंदुओं पर संगठन को किसी प्रकार का लिखित नहीं प्राप्त हुआ जिससे संगठन उस वार्ता को विफल मानते हुए यह कार्य बहिष्कार कर रही है। उन्होंने बताया की समस्त संविदा कर्मचारी विभागीय कार्यों को पूर्णतया बाधित करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर हैं और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी जायज मांगों पर लिखित सहमति प्राप्त नहीं हो जाती। इस दौरान डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अनिरुद्ध पांडे, डॉक्टर आसमा ,नेत्र परीक्षण अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा, एनम सुशीला शुक्ला, गीता देवी, बबली जायसवाल ,किरण भारती, रजनीश, पूजा तोमर ,विभा ,रंजनायादव ,सुधा गुप्ता, मंजू ,पूजा गौतम समेत बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।