नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान,निजात की मांग

बृजमनगंज/महराजगंज नगर पंचायत बृजमनगंज समेत क्षेत्र में इन दिनों मोबाइल नेटवर्क की समस्या से लोग परेशान है। क्षेत्र में एयरटेल, जिओ, वोडा फोन समेत अन्य , कंपनियां के काल व इंटरनेट उपयोग करने में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी प्रति जिमेदार मौन धारण किये हुए है। इसके साथ बिजली कटने के बाद ही नेटवर्क की समस्या डबल हो जाती है और मोबाइल से नेटवर्क ही गायब हो जा रहे है। रिचार्ज तो महंगा हो गया लेकिन दूसरी तरफ मोबाइल कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त होने से उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। तो वही कम्पनियों के 4 जी की सर्विस पर 2 जी भी सुचारू रूप से कार्य नही करता जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है। आज के इस युग मे मोबाइल लोगो का एक अभिन्न अंग हो गया है जिसके बिना अधिकतर लोगों का आवश्यक कार्य भी रुक जाता है लेकिन क्षेत्र में नेटवर्क की बढ़ते समस्या के कारण लोगो के कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने नेटवर्क समस्या से निजात की मांग की है।