बिजली समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने दिया ज्ञापन।
बृजमनगंज महराजगंज
विद्युत उपकेंद्र बृजमनगंज के बहदुरी फीडर पर इन दिनों विद्युत समस्याओं से लोग परेशान है। समस्या का समाधान निकलता न देख उपभोक्ताओं ने अधिशासी अभियन्ता के नाम 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन एस एस ओ को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में जर्जर तारों व बदहाल खंभों के सहारे चल रही व्यवस्थ को जल्द ठीक करने। सरकार की मंशा के अनुरूप निर्वाध विद्युत संचालित करने। बहदूरी फीडर के विभिन्न गांवों के जर्जर तारों को बदलवाने,। हल्की बारिश व हवा की वजह बहदूरी फीडर की लाइन ब्रेकडाउन हो जाती है जिससे कई कई घण्टों तक विधुत आपूर्ति ठप हो जाती है। विद्युत सम्बंधित खराबी को कम समय मे ठीक करवा कर आपूर्ति बहाल करने एंव – लो वोल्टेज की व्यस्था सुधारने व आवश्यक अनुसार नया टांसफार्मर लगाने हेतु 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में अब्दुल अव्वल, ज्ञानेंद्र सिंह सोनू , रामु सिंह,नौसाद, दुर्गा सिंह,रमेश सिंह, मोहम्मद शाहिद, शमसाद,Vश्री कृष्ण सिंह, सहित अन्य लोग शामिल रहे।