महराजगंज
ग्राम सभा करमही ब्लॉक घुघुली में मानक विहीन सीसी रोड का हो रहा है निर्माण सूचना के बाद भी प्रशासन मौन
ग्राम कर्मही ब्लॉक घुघली जनपद महाराजगंज में ग्राम प्रधान द्वारा गांव के अंदर सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है जो बहुत ही खराब स्तर के सामग्री के साथ उसकी निर्माण कराई जा रही है उसमें मानक विहीन मैटेरियल का उपयोग किया जा रहा है जिसका संज्ञान एडीओ पंचायत ,वीडियो ,सीडीओ महाराजगंज को देने के बाद भी मौके पर किसी उच्च स्तर के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा निरीक्षण नहीं गया ऐसे में ग्राम के अंदर कराए जा रहे सीसी रोड का निर्माण में नहर की सिल्ट और सेम ईट और मानक विपरीत सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है इसकी सूचना वीडियो घुघुली एवं सीडीओ महाराजगंज को दे दिया गया है अब देखना यह है कि इस मामले की जांच होता है कि नहीं या फाइलों तक ही सीमित रह जाती है ,? एवं ग्राम सेक्रेटरी को फोन करने पर फोन रिसीव नहीं कर रहे है
