कुशीनगर

संविधान देश की आत्मा है- कर्मजीत सिंह

लक्ष्मण सिंह, अगया चौक, कप्तानगंज, कुशीनगर
कप्तानगंज ब्लॉक के पटखौली में स्थित स्पैरो वर्ल्ड स्कूल में 76 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक श्री कर्मजीत सिंह ने ध्वजारोहण करके किया।
इसके बाद छात्रों द्वारा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया ।
तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा देश की एकता एवं अखंडता, आपसी सौहार्द, सैनिकों की शौर्य गाथाएं एवं विभिन्न सामाजिक समस्याओं की झलक नृत्य, समूहगान, लघु नाटिका, नुक्कड़, नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की गई इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री रणजीत सिंह जी ने कहा कि हम भारत के सच्चे सपूत हैं तथा हमें भारत के संविधान एवं उसके आदर्शों का सम्मान करना चाहिए ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री कर्मजीत सिंह ने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है ।
हमारा भारतीय संविधान ही विभिन्न धर्मों एवं संस्कृतियों के बावजूद हमें एकता एवं अखंडता के सूत्र में बांधता है ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ वर्षा सिंह ने कहा कि आज के विद्यार्थियों एवं युवा पीढ़ी को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हमें राष्ट्र की संपत्ति को स्वयं का समझकर सुरक्षा करनी चाहिए ।
इस अवसर पर श्री कृष्णमूरारी मिश्रा, शत्रुध्न प्रसाद, मोनू सिंह, कुलदीप मिश्रा, दीपक शर्मा, अभिषेक गोंड, अभय तिवारी, सोनम सिंह, रजत क्षेत्री आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!