सिपाही पर लगा बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप मुकदमा दर्ज आरोपी फरार सीओ
पिपराइच/ इलाके के जंगल क्षेत्र के एक गांव(जंगल धूषण ककरहिया कालोनी )निवासी पीएसी का रिटायर्ड जवान बीती रात बगल के अबोध बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया .बच्चे के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया .पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है .
जानकारी अनुसार आरोपी जवान बगल के सात वर्षीय लड़के को टाफी देने के बहाने सुन सान स्थान पर ले गया .तथा जबरन दुष्कर्म करने लगा . बच्चे के चिल्लाने पर पास पड़ोस के लोग पहुंचे. तबतक आरोपी फरार हो गया था . बच्चे को मां के पास पहुचाया . बच्चे नें आप बीती बताई .परिजनो के सूचना पर देर रात पहुची पुलिस पहुंची .
मां के शिकायत पर पुलिस ने सेवा निवृत सिपाही ओम प्रकाश के विरूद्ध पास्को सहित अप्राकृतिक दुष्कर्म 377का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है . बच्चे का सीएचसी पिपराइच उपचार हेतु लाया गया .वहा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है .
इस बारे पिपराइच पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.लेकिन सीओ चौरी चौरा मानुष पारिख नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है .