कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी का कांग्रेसियों ने किया जगह-जगह स्वागत

लक्ष्मीपुर महराजगंज
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभारी पूर्वी जोन वीरेंद्र चौधरी व फरेंदा विधायक विरेन्द्र चौधरी के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के प्रथम आगमन पर पीसीसी सदस्य विजय सिंह एडोकेट के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से पुरन्दरपुर, बोंकवा, मोहनापुर, पैसिया ललाइन, पिपरासोहट, बेलवा, राजपुर, मुंड़ली में स्वागत किया गया। लक्ष्मीपुर कांग्रेस ब्लाक कार्यालय पैसिया में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। कांग्रेस पार्टी की मजबूती पर रणनीति पर गहन मंत्रणा कर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने कहा वर्तमान समय में दो राजनैतिक दलों के दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक दल नफरत फैलाने में लगा हुआ है वहीं कांग्रेस पार्टी अमन चैन चाहती है। एक दल जाति धर्म अमीर गरीब ऊंच-नीच का भेद पैदा कर बांटने में लगा है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भाईचारे का संदेश देते हुये पूरब से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक जोड़ने में लगी है। देश की जनता अब सोच रही है किस विचारधारा को समर्थन कर देश को आगे बढ़ाना है और किसे सत्ता से बेदखल करना है।
उन्होंने कहा सभी कांग्रेसजनों को राहुल गांधी जी से सबक लेना चाहिये राहुल गांधी जी 155 दिनों की लगभग 36 सौ किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल कर भाई चारे का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस को सशक्त करने के लिये अपने गांव में प्रत्येक कार्यकर्ता प्रतिदिन 2 घंटे समय निकाले निश्चित रूप से कांग्रेस में मजबूती आयेगी। देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है सत्ता के डर से सारे विपक्षी दल मौन साधे हुए हैं मात्र कांग्रेस पार्टी ही जनहित के मुद्दों एवं शोषितो पीड़ितों दबे कुचले लोगो के हितों की रक्षा के लिये सड़को पर संघर्ष कर रही है। नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर पूरी ताकत से उतरेगी। बैठक में पीसीसी सदस्य सदामोहन उपाध्याय, राजन शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष छोटन प्रसाद गुप्ता, पिन्टू श्रीवास्तव उपस्थित रहे।