कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी सोशल मीडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म का राष्ट्रीय चेयरपर्सन नियुक्त किया गया ।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत का कद बढ़ने से क्षेत्र में खुशी का माहौल
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महराजगंज के पूर्व लोकसभा उम्मीदवार सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी ने सोशल मीडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म का राष्ट्रीय चेयरपर्सन नियुक्त किया है। जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। इनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के कांग्रेस नेता रामप्यारे प्रसाद व प्रदेश महासचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र का कहना है कि सुप्रिया श्रीनेत ने राष्ट्रीय प्रवक्ता जैसी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है जिससे कांग्रेस के प्रति युवाओं में भरोसा बढ़ा है इसीलिए पार्टी नेतृत्व ने महाराजगंज जैसे जनपद को तोहफा दिया है ।हर्ष व्यक्त करनेवाले लोगों में रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अनिल सिंह,जिन्ने सिंह,सुधेश मोहन श्रीवास्तव, राम निवास चौबे, राम प्रसाद गुप्ता, रामधनी, राम रतन, सुनील सिंह, अमरेश, अंबरीश साही, गोपाल साही, विधि नारायण वर्मा, दीपचंद त्रिपाठी, अमर जायसवाल, अयूब खान, श्रीधर राय, सहित तमाम युवा और कांग्रेस जनों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें बधाई दिया है और केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया।