दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद का समापन

लक्ष्मीपुर/महराजगंज स्थानीय सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर में शनिवार को तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमे 11 इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
सम्बोधन में एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र कहा कि खेल से मानसिक बौद्धिक, शारीरिक विकास के साथ-साथ प्रदेश देश का नाम रोशन खिलाड़ी करते आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं अपने अच्छे प्रतिभा का प्रयोग कर मण्डल व प्रदेश में अपना लोहा मनवा सकते हैं।
400 मीटर दौड़ मे स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धुसवा कला का छात्र साहिद और लम्बी कूद मे सत्यम, सरदार पटेल इंटर कॉलेज सोंधी से हैंबर थ्रो में देवराज, डिसकस थ्रो मे आकाश , 1500 मीटर दौड़ मे सुनील मौर्य, रंगोली मे रिया, लोकगीत मे समीक्षा को प्रथम स्थान मिला। इसी तरह 400 मीटर दौड़ मे मुन्नर प्रसाद इंटर कालेज बरगदवा की आराधना को प्रथम स्थान मिला। प्रतियोगिता में शामिल कालेजों में सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर, जनता इंटर कालेज पुरन्दरपुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धुंसवाकला, राजकीय कन्या इंटर कालेज नौतनवां, नौतनवां इंटर कालेज नौतनवां, आदर्श इंटर कालेज परसौना, भागीरथी कृषक इंटर कालेज भगीरथपुर, विश्वभर नाथ इंटर कालेज बरगदवा, महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार, मुंशीलाल आदर्श इंटर कालेज पैसिया लक्ष्मीपुर आदि शामिल रहे।
इस दौरान प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी, प्रधानाध्यापक डा आर पी चौधरी सोंधी प्रधान अरूण चौधरी, मनोज कन्नौजिया, अमरेश श्रीवास्तवा, सुरेंद्र यादव, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।