खजनी के तथा कथित चिकित्सक पर शारीरिक शोषण का आरोप छेड़खानी सहित मारपीट का शिकायत
खजनी थाना से नही मिला न्याय युवती एसएसपी दरबार पहुँची
गोरखपुर।जनपद के खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा खुटभार में संचालित स्याम हास्पिटल संचालक के छेड़छाड़ से तंग युवती उसके वहां से कार्य छोड़ने के बाद अन्य हास्पिटल पर मार पीट करने का मामला सामने आया है , आरोप है स्याम हास्पिटल संचालक/ (चिकित्सक) अपने वहां कई माह से शारीरिक शोषण करता था ,मजबूरी का फायदा उठाते हुए धमकी देकर मारता पिटता था ,उसके क्रूरता से तंग आई युवती ने काम छोड़कर अन्य हास्पिटल में अपना जीविकोपार्जन पर गई,उसके बाद आरोपी वहां पहुँच मिलने दबाव देने लगा ,तब युवती ने बिरोध किया तो आरोपी चिकित्सक मार पीट कर घायल कर दिया ,उसकी उदण्डता से तंग युवती ने खजनी थानां में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ,और आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग की है ।
मामला खजनी थाना क्षेत्र का है ,जहां शुक्रवार को खजनी थाना में एक पीड़ित युवती अपनी फरियाद लगाने के बाद मीडिया से बताई की खजनी कस्बा क्षेत्र में स्याम नामक हास्पिटल के कथित चिकित्सक द्वारा शारीरिक शोषण किया जा रहा है । छेड़छाड़ कर मारा पीटा जा रहा है ।
युवती ने मीडिया से अपनी पीड़ा का आपबीती बताते हुए बताई कि श्याम हास्पिटल के चिकित्सक/संचालक लक्ष्मी नारायण चौरसिया के हास्पिटल में बिगत दो बर्ष से कार्य करती थी ,जो आये दिनों हमारे साथ दबाव बनाकर शारीरिक शोषण करते रहते थे ,उसके कृत से तंग आकर मेने उसका हास्पिटल कुछ माह पूर्व छोड़ कर खजनी के करमा हास्पिटल में कार्य करने चली गई , उसने बाद लक्ष्मी नारायण फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे मारने आ गया ,और मेरे शरीर के प्राइवेट पार्ट को चोट किया ,मेरी लज्जा भंग करने का प्रयास किया ,जब सफल नही हुआ तो मारते हुए मोबाइल मेरा फेक दिया । उसके तांडव से तंग आकर आज शुक्रवार को खजनी थानां में न्याय की गुहार लगाई ,आरोपी पर कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करने की अपील की है । देर शाम तक मुकदमा दर्ज होने के बाद आज शनिवार को युवती बरिष्ट पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुँची है ।