खेल भावना और समरसता बढ़ाती हैं स्पर्धा : बजरंग बहादुर सिंह,
फरेंदा ,महराजगंज
खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश खेल महोत्सव के तहत सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन सोमवार को फरेंदा विधानसभा के जयपुरिया मिनी स्टेडियम में शुरू हो गया। इस खेल महोत्सव में एथलेटिक्स ,खो खो ,कबड्डी ,कुश्ती, बालीबाल समेत कई अन्य खेलों का आयोजन किया गया है। खेल का उद्देश्य आपसी समरसता को बढ़ाना है। इससे खेल भावना का विकास होता है। पढ़ाई के साथ साथ खेल के लिए भी हमें समय निकालना चाहिए। यह बात विधायक बजरंग बहादुर सिंह सांसद खेल स्पर्धा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। विधायक ने कहा कि इस स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेल के प्रति युवाओं की रूचि बढ़ाना और उन्हें अधिक प्रतिभावान बनाना है जिससे आगे चलकर शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों के युवा आगे चलकर अपनी खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल प्रदर्शित कर सकें। विधायक ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उन्हें खेल का माहौल और रक्षक कोच न मिल पाने के कारण वह प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं। इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को निखार सकें। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार की स्पर्धा का आयोजन आगे भी कराया जाएगा जिससे खेल प्रतिभाओं को खेल का माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के युवाओं को नगर पंचायत के अंतर्गत मिनी स्टेडियम का सौगात मिला है जहां अब विभिन्न प्रकार के खेल आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का कार्य होगा । इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित होकर खेल में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे।।