लक्ष्मीपुर महराजगंज विकास खंड लक्ष्मीपुर की ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर में सामुदायिक शौचालय के निर्माण की अधिकांश राशि खर्च होने के बाद भी काम आधा अधूरा पड़ा है। इससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है प्रदेश सरकार ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराई है।इन शौचालयों की देखभाल एवं साफ-सफाई करने वाले को छह हजार रुपये प्रतिमाह और तीन हजार रुपये सामग्री खरीदने के लिए दिए जाने का प्रावधान भी है लेकिन जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के चलते यह अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है। इसी योजना के तहत हरैया रघुवीर गांव में शौचालय का निर्माण अभी तक पूरी नहीं हो सका है। वर्तमान सचिव की मुताबिक लगभग 50 प्रतिशत रुपये अब तक इसके निर्माण में खर्च हो चुका हैं, इसके बाद भी अभी काम अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों ने डीएम व सीडीओ से जांच कर निर्माण जल्द कराने की मांग की है।