सामुदायिक शौचालय अधुरा,अभी तक नही लगा पानी की टंकी व मोटर
लक्ष्मीपुर महराजगंज
जिले में स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम पटरी से उतर चुकी है। एकल शौचालयों की तरह सामुदायिक शौचालय भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिख रहा है। मामला बहुचर्चित ब्लॉक लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत देवपुर का हैं। जहाँ बाहर से सामुदायिक शौचालय का रंगरोगन देखकर एक बारगी सभी आकर्षित हो जाएंगे। लेकिन अंदर जाते ही अधूरा निर्माण देख दावों की पोल खुलकर सामने आ रही है। बहन-बेटियां शौच के लिए बाहर न जाएं, शौचालय घर में बनवाएं जैसे सरकारी स्लोगन सिर्फ कागजों में सिमटता जा रहा है। ब्लॉक लक्ष्मीपुर में तेजी से शौचालयों का निर्माण हुआ। जिस पर करोड़ से अधिक रकम खर्च कर दिया गया। लेकिन धरातल पर स्थिति ठीक नहीं है।रविवार को स्वतंत्र चेतना की टीम ने लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवपुर में पड़ताल की तो हकीकत सामने आ गई। ग्राम पंचायत देवपुर में सामुदायिक शौचालय के बाहर रंगरोगन संग स्वच्छता से जुड़े तमाम स्लोगन लिखे मिले, हालांकि अंदर जाने पर देखा गया की टाइल्स अभी पुरा नही लग पाया है।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी राजेश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि अधूरे शौचालय का निर्माण को जल्द पुरा करा लिया जाएगा।लापरवाही करने पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।