उत्तरप्रदेशगोरखपुर
यूनिसेफ द्वारा सामुदायिक बैठक का हुआ आयोजन
बांसगांव–गुरुवार को नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर(उनवल) के वार्ड न.-7 में यूनिसेफ के सहयोग से एक सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता वार्ड के सभासद मिथिलेश यादव ने किया।
इस बैठक में वार्ड के ऐसे परिवारो को शामिल किया गया जो टीकाकरण के प्रति उदासीन थे।बैठक में यूनिसेफ के डीएमसी डॉ. हसन फहीम के द्वारा उदासीन परिवारों को पांच साल सात बार टीकाकरण के महत्त्व के बारे में बताया गया और सभी से अपने बच्चो और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कल दिनाक 15 सितंबर को सघन मिशन इन्द्रधनुश अभियान के तहत कराने को कहा गया।
बैठक में बीएमसी यूनिसेफ प्रदीप कुमार पाठक , एएनएम अनीता राना के साथ क्षेत्र की आशा और आगनबाडी उपस्थित रही।