पुरंदरपुर पुलिस का सराहनीय कार्य: प्रभारी निरीक्षक ने बुजुर्ग महिला का शव कंधे पर उठाया,
पुलिस टीम व परिजनों की मदद से ढाई किलोमीटर पैदल चलकर पीएम के लिए रोहानी नदी को पार कराया
महराजगंज सड़के देश की तरक्की में हमेशा योगदान देती है और राज्य के विकास में सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। लेकिन जहां पर सड़के नहीं हो और वहां किसी शव को कंधों पर उठाकर ले जाना पड़े तो यहां व्यवस्था अपने आप पर सवाल खड़े कर देती है। ऐसा ही मामला रविवार दोपहर करीब 2 बजे देखने को मिला। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी के टोला आनंदनगर में गेंहू के डंठल में आग लगने से आग आनंदनगर टोले तक जा पहुँचा। जहां करीब दर्जनों रिहायसी झोपड़ी जलकर राख हो गई। जिसमें झोपड़ी में सो रही एक बुज़ुर्ग महिला शिवराजी पत्नी गगन चौधरी उम्र करीब 75 वर्ष आग की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गईं। टेढ़ी गाँव का टोला आनंदनगर चारों तरफ रोहानी नदी से घिरा हुआ है। बुजुर्ग महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेजना पुरंदरपुर पुलिस के लिए सरल नही था। तभी पुलिस ने वही लगें बाँस को काटकर तिख्टी बनाकर प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सतेंद्र कुमार राय मय फोर्स के साथ व परिजनों के सहयोग से रोहानी नदी के दूसरी तरफ पहुँचाया। जिससे बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम हो सकें। और अनुग्रह राशि पीड़ित परिवार को मिल जाये। पुरंदरपुर पुलिस के इस सरहानीय कदम को देखते आनंदनगर टोले के ग्रामीणों ने सरहना की वही आनंदनगर टोले के तकरीबन 11 रिहायसी झोपड़ियों में आग लग जाने से लोग बेघर हो गए। जिसको देखते हुए। उपजिलाधिकारी नौतनवा राम सजीवन मौर्या ने ग्रामीणों को खाने पीने के लिए राशन सामग्री उपलब्ध कराया और कुछ दिनों के लिए राशन सामग्री देने की बात कही। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि डिजिटल इंडिया होने के बावजूद इस गाँव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नही मिल पा रही हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नौतनवा राम सजीवन मौर्या का कहना है कि मृतक महिला को अनुग्रह राशि दिया जाएगा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सतेंद्र कुमार राय, उपनिरीक्षक विनीत यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप, व अन्य पुलिसकर्मी समेत राजस्व विभाग भी मौजूद रहे।