उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

ताइक्वांडो खिलाड़ियों को वितरित किया गया कलर बेल्ट।

कोठीभार/सिसवा

डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोशिएशन महराजगंज द्वारा कलर बेल्ट टेस्ट एंड प्रमोशन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को सिसवा नगर पालिका स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विभिन्न बेल्ट हांसिल किया। जिसके बाद सभी खिलाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोशिएशन महराजगंज के सचिव अभिषेक विश्वकर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सचिव श्री विश्वकर्मा ने अभिभावकों से उनके बच्चों को ताइक्वांडो प्रशिक्षण के लिए उत्प्रेरित करते हुए कहा कि यही प्रतिभाएं आगे चलकर अपने प्रदर्शन के दम पर प्रदेश सहित देश में महराजगंज जनपद का नाम रोशन करेंगी। ताइक्वांडो प्रशिक्षक राहुल राय ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के आधार पर सभी को विभिन्न कलर बेल्ट को वितरित कर सम्मानित किया गया। अनुज जायसवाल, सात्विक मद्धेशिया, हसन अहमद, श्रुति जायसवाल, अरुण कुशवाहा, आदर्श जायसवाल, दिव्यजय सिंह, बलराम गोंड, आरिफ सिद्दीकी, अथर्व जायसवाल, अयान अली, शिवम जायसवाल, आकाश जायसवाल व बादल जायसवाल को व्हाइट से येलो बेल्ट, शिवांश सुल्तानिया, अक्षांश जायसवाल, आरुष जायसवाल, आस्था जायसवाल, अनन्या केडिया, कविश केडिया, शशांक सुल्तानिया, दीपशिखा पटेल व दीपिका पटेल को येलो से ग्रीन बेल्ट, साहिल अंसारी को ग्रीन वन टू ब्लू बेल्ट तथा गोलू कुमार व प्रिया रावत ब्लू वन टू रेड बेल्ट देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!