डी एम ने की स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद स्तरीय विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान अंतर्विभागीय बैठक
महराजगंज/27 सितम्बर 2023, विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान (03-10-23 से 31-10-23 एवं दस्तक अभियान 16-10-23 से 31-10-23 तक चलने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा इस अभियान/कार्यक्रम में संबंधी सहभागिता पर चर्चा करते हुए अब तक की तैयारी के बाबत सम्बधित अधिकारियो/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवशक दिशा-निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में संचारी रोगा, मिशन इन्द्रधनुष, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव आदि कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया कि जिन-जिन योजनाओं / कार्यक्रमों में प्रगति धीमी है उसे यथाशीध्र पूरा कराये, ताकि प्रगति बढ़ायी जी सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, Acmo, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।