ठंड बढ़ी, पुलिस निष्क्रिय: कोठीभार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का कहर
तीन गांवों में एक सप्ताह के भीतर नौ दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना
सिसवा बाजार: ठंड के बढ़ते ही ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटनाओं में तेजी आ गई है। जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कटहरी बाजार, जहदा, और हेवती चौराहे पर चोरों ने दुकानों को निशाना बनाकर लाखों का सामान उड़ा लिया। बीती रात कटहरी बाजार में चोरों ने दो दुकानों में सेंधमारी का असफल प्रयास किया, लेकिन तीसरी दुकान में सफलता हाथ लगी। चोर ताला तोड़कर 150 ग्राम चांदी और सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गए।
दुकानदारों के अनुसार, कटहरी बाजार के विश्वजीत वर्मा के आभूषण और रवि गुप्ता के जनरल स्टोर में चोरों ने पीछे से सेंधमारी की कोशिश की। जब उन्हें सफलता नहीं मिली, तो पास के ही रिंकू वर्मा की आभूषण और हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने चारदीवारी फांदकर पिछले दरवाजे का ताला तोड़ा और सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब दुकानदारों को चोरी का पता चला, तो पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
सिर्फ कटहरी बाजार ही नहीं, इससे पहले हेवती चौराहे और ग्राम सभा जहदा में भी चोरों ने दो आभूषण और एक कपड़े की दुकान समेत कई दुकानों को निशाना बनाया। बीते सप्ताह में नौ दुकानों में चोरी हो चुकी है, जिनमें छह आभूषण की दुकानें शामिल हैं।
दुकानदारों का कहना है कि ठंड के मौसम में पुलिस की गश्त न के बराबर है, जिससे चोर बेखौफ हो गए हैं। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने कहा है कि जांच जारी है और चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।