घुघली थाने पर सीओ सदर ने किया साइबर हेल्पडेस्क का उद्धघाटन,
घुघली।महराजगंज रविवार को घुघली थाने पर क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना प्रांगण में साइबर हेल्पडेस्क का उद्घाटन किया गया उक्त हेल्प डेस्क थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह उनके सहयोग में दो आरक्षी तथा एक महिला आरक्षी की नियुक्ति की गई है जो साइबर अपराधों के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया और जागरूकता के क्रम में क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि एटीएम में एक समय में एक ही व्यक्ति जाकर बैंकिंग करें यदि कोई दूसरा प्रवेश करता है तो वह अनाधिकृत व्यक्ति है उसे तत्काल बाहर करें नहीं तो आपकी गोपनीयता भंग हो जाएगी वह आप गोपनीय तरीके से कोड तथा अन्य डिटेल जानकर आपके खाते का गलत उपयोग कर एटीएम चोर पैसा उड़ा लेते हैं तथा साइबर हेल्प लाइन पर नंबर 15 5260 पर भी साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करा सकते हैं कोई किसी अज्ञात कॉल करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई ओटीपी अथवा बैंकिंग से संबंधित अन्य जानकारी न दें।