सीओ कसया ने सुनी फरियाद, मामलो का त्वरित किया निदान

कुशीनगर/आज सुबह से ही कसया थाना परिसर में जुटने लगे थे फरियादी सीओ पियुषकान्त राय की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में संतुष्ट दिखे फरियादीथाना प्रभारी कसया के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की रही मौजुदगीसीओ ने पुलिसकर्मियों के कसे पेंच और कहा कि अपराध पर अंकुश पहली प्राथमिकता है, कस्बो में रात्रि गश्त में किसी भी तरह की कोई लापरवाही क्षम्य नही है। आम आदमी में सुरक्षा का एहसास हो और अपराधियों में भय का माहौल रहे, इसके लिए सजग व सतर्कता के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने चौकीदारों को निर्देश दिया कि गाँव की छोटी छोटी घटनाओं पर नजर रखे और पुलिस बल के साथ उसे सुलझाने का प्रयास करने के कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे, कभी कभी छोटी घटनाएं ही बड़ी घटना हो जाती हैं इसलिए छोटी घटनाओं को नजरअंदाज न करे।