CMयोगी ने कहा, जीएसटी से नहीं प्रताड़ित होगा व्यापारी
गोरखपुर । पिछले 3 दिनों से जीएसटी की छापेमारी से भयग्रस्त व्यापारियों की अधिकांश दुकानें आज तीसरे दिन भी बंद रही। लग्न के इस मौके पर यहां दुकानें खुली होनी चाहिए शटर गिरा होने के कारण आम उपभोक्ता भी पशोपेश में है। गिनती की दुकानें खुली दिख रही हैं यहां तक की चाय और किराने की दुकानें भी बंद दिखाई दी कुछ तो ऐसे दुकानदार हैं जो न तो व्यापारियों की बैठक में शामिल हो रहे हैं और ना ही अपनी दुकान पर।
व्यापारी क्यों डरा हुआ है व्यापारियों ने अपनी दुकानें क्यों बंद कर रखी है हमें इस गांव की टीम ने बैठक में शामिल व्यापारी नेता संतोष अग्रवाल से बात की तो उन्होंने व्यापारियों का दुख-दर्द साझा किया उन्होंने कहा कि जीएसटी के अधिकारियों की नियत में खोट है,,,,,
उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन के नेतृत्व में आज एक बार फिर अग्रवाल भवन अलीनगर में बैठक हुई जिसमें पुष्पदंत जैन ने समस्त व्यापारी बंधुओं को आश्वस्त किया कि डरने की कतई आवश्यकता नहीं है उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान उनसे बातें हुई और उन्होंने यहां तक कहा कि किसी एक ऐसे व्यापारी का नाम बताएं जिसका उत्पीड़न किया गया हो मतलब साफ है कि आने वाले समय में कैंप लगाकर व्यापारियों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा जहां कहीं भी दिक्कत होगी उसका निस्तारण होगा लेकिन व्यापारियों का दोहन कतई नहीं ।
देखते रहिए