नेत्रदान पखवाड़े का समापन कार्यक्रम सृजन आई हॉस्पिटल महराजगंज में कल सम्पन्न होगा
महाराजगंज जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों को अवगत कराना है कि दिनांक 29 अगस्त 2023 को सृजन आई हॉस्पिटल में नेत्रदान शिविर का सफल आयोजन रोटरी क्लब महाराजगंज के सौजन्य से किया गया था जिसमें महाराजगंज जनपद के 40 सम्मानित नागरिकों ने पहले दिन ही मरणोपरांत नेत्रदान करने हेतु संकल्प पत्र भरकर पूरे गोरखपुर मंडल में एक इतिहास कायम किया था, उसी क्रम में कल दिनांक 8 सितंबर 2023 को अपराह्न 2:00 बजे नेत्रदान पखवाड़े का समापन कार्यक्रम सृजन आई हॉस्पिटल में प्रस्तावित है जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज डॉ. नीना वर्मा करेंगी। जिसमें 12 अन्य नेत्रदानियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित करेंगी।
अतः आप सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि कल दोपहर 2:00 बजे नेत्रहीनों की दुनिया को रोशन करने वाले नेत्रदान महादान कार्यक्रम मे भाग लेकर महाराजगंज जनपद में 50 से अधिक पूरे मंडल में सबसे अधिक नेत्रदान का रिकॉर्ड बनने जा रहे नेत्रदान इतिहास के साक्षी बने। धन्यवाद।
आप सभी के प्रतीक्षा में –
डॉ बीएन वर्मा (नेत्र सर्जन)
सृजन आई हॉस्पिटल, चौपरिया महाराजगंज।